30 अप्रैल को होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिये इससे जुड़ी कुछ खास बातें

साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को शनि अमावस्या के दिन लग रहा है। सूर्य ग्रहण की घटना खगोलीय घटना है जिसे वैदिक ज्योतिष के नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार ग्रहण लगना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए इस दौरान कई कार्यों को करने की मनाही होती है। सूर्यग्रहण 30 अप्रैल को मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. यह आंशिक सूर्यग्रहण होगा. यह सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में नजर आएगा. डॉ नेहा शिवगोत्रा ​​जी ने बताया कि भारत में यह सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा, इसलिए यहां पर इसका सूतक काल (Sutak Kaal) प्रभावी नहीं माना जाएगा.
Dr.
Neha shivgotra
Astrologer &Numerologist

More Blogs from Astro Neha